Friday , November 15 2024 5:46 AM
Home / Business & Tech / पीएम मोदी ने लॉन्च किया U-WIN पोर्टल, मिलेंगे बड़े फायदे, जानें कैसे करें इस्तेमाल

पीएम मोदी ने लॉन्च किया U-WIN पोर्टल, मिलेंगे बड़े फायदे, जानें कैसे करें इस्तेमाल


ऐसा माना जा रहा है कि इस ऐप की मदद से लाखों लोगों की मदद हो सकेगी। यह पोर्टल हेल्थ सेक्टर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। U-WIN पोर्टल को राज्यों की सफला के बाद देशभर में रोलआउट किया जा रहा है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..
पीएम नरेंद्र मोदी ने U-WIN ऐप को लॉन्च किया है। U-WIN मतलब यूनिवर्सल इम्यूनिजेशन प्रोग्राम है। साधारण शब्दों में कहें, तो यह एक वैक्सिनेशन प्रोग्राम को ट्रैक करने वाला पोर्टल है। CoWIN ऐप की तरह ही जैसे कोविड-19 वैक्सिनेशन को ट्रैक किया गया। ऐसे ही U-WIN ऐप की मदद से एक सेंट्रलाइज्ड डिजिटल रेकॉर्ड तैयार किया जाएगा, जिसमें बच्चों और गर्भवती महिलाओं के वैक्सिनेशन का रेकॉर्ड रखा जाएगा।
क्या है U-WIN पोर्टल – यह यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन वेब-इनेबल्ड नेटवर्क है, जिसे भारत में टीकाकरण में सुधार के लिए बनाया गया है। दरअसल पहले तक टीकाकरण डेटा सेंट्रलाइज्ड नहीं था। इसे मैन्युअली दर्ज किया जाता था। इसके बाद राज्यों के पास डेटा इकट्ठा होता था। वही प्राइवेट डेटा अलग होता था। ऐसे में डेटा का अंतर हो जाता था, लेकिन U-WIN ऐप पर सारा डेटा सेंट्रलाइज्ड रहेगा। इस पोर्टल की मदद से सरकार व्यक्तिगत टीकाकरण रिकॉर्ड बनाएगी, जिससे ऐसे लोगों की पहचान की जा सके, जो टीके के दायरे से बाहर रहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस पोर्टल को 64 जिलों में लागू किया गया। इससे टीकाकरण में सुधार हुआ है।
U-WIN पोर्टल कैसे काम करता है? – इस पोर्टल छह साल तक के बच्चों और गर्भवती माताओं को आधार जैसे सरकारी आईडी और उनके मोबाइल नंबर का उपयोग करके यू-विन पर पंजीकृत किया जा सकता है। एक बार पंजीकृत होने के बाद प्लेटफॉर्म बच्चों के लिए आवश्यक सभी 25 टीकों और गर्भवती माताओं के लिए दो टीकों का ट्रैक रखता है, जिससे एक आभासी टीकाकरण रिकॉर्ड बनता है।
क्यू आर बेस्ड डिजिटल प्रमाणपत्र – इस पोर्टल पर क्यूआर बेस्ड डिजिटल प्रमाणपत्र उपलब्ध रहेगा, जो आसानी से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सुविधा देता है। किसी व्यक्ति की प्रत्येक टीकाकरण खुराक को रंग-कोड करता है। इसके अलावा, यू-विन माता-पिता को स्वयं पंजीकरण करने और अपनी सुविधा के अनुसार देश भर में किसी भी उपलब्ध केंद्र पर अपने बच्चों का टीकाकरण कराने की सुविधा देगा।यह प्लेटफॉर्म 11 क्षेत्रीय भाषाओं में काम करेगा।
कौन सी बीमारियों को कवर किया जाएगा? – U-WIN पोर्टल पर सभी गर्भवती महिलाओं और बच्चों को 12 रोकथाम योग्य बीमारियों के खिलाफ मुफ्त टीकाकरण प्रदान करना है। इसमें डिप्थीरिया, परतुसिस (काली खांसी), टेटनस, पोलियो, खसरा, रूबेला, गंभीर बचपन की तपेदिक, रोटावायरस दस्त, हेपेटाइटिस बी, मेनिंजाइटिस और हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी और न्यूमोकोकल निमोनिया के कारण होने वाला निमोनिया शामिल हैं।