
अमेरिका ने बुधवार तड़के मिनटमैन III अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) दागी। एयर फोर्स ग्लोबल स्ट्राइक कमांड ने कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से GT 254 परमाणु-सक्षम मिसाइल का प्रक्षेपण किया। इस दौरान मिसाइल ने अपने सभी मिशन ऑब्जेक्टिव को पूरा किया और 4,200 मील की दूरी तय की।
अमेरिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की परमाणु परीक्षण की धमकियों के बीच मिनटमैन III अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। इस मिसाइल में कोई वारहेड नहीं था, लेकिन यह परमाणु हमला करने में सक्षम है। यह परीक्षण कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से किया गया। मिसाइल ने लगभग 4,200 मील की दूरी तय की और क्वाजालीन एटोल स्थित अपने लक्ष्य तक पहुंची।
LGM-30G मिनटमैन नाम क्यों रखा गया – LGM-30G मिनटमैन अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल वायु सेना ग्लोबल स्ट्राइक कमांड के नियंत्रण में अमेरिका की रणनीतिक निवारक शक्तियों का एक अंग है। LGM में “L” साइलो-लॉन्च के लिए रक्षा विभाग का कोडनाम है। वहीं, “G” का अर्थ है सतही हमला और “M” गाइडेड मिसाइल के लिए है। इसमें ’30’ मिनटमैन सीरीज की मिसाइलों के लिए है और “30” के बाद G वर्तमान मिनटमैन III के लिए है।
मिनटमैन III की विशेषताएं – मिनटमैन एक रणनीतिक हथियार प्रणाली है जो अंतरमहाद्वीपीय दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का उपयोग करती है। मिसाइलों को हमले से बचाने के लिए कठोर साइलो में रखा जाता है और कठोर केबलों की एक प्रणाली के माध्यम से एक अंडरग्राउंड लॉन्च कंट्रोल सेंटर्स से जोड़ा जाता है। दो अधिकारियों वाली लॉन्चिंग टीम लॉन्चिंग कंट्रोल सेंटर में चौबीसों घंटे अलर्ट पर रहती है। यह टीम कई तरह की कम्यूनिकेशन सिस्टमों के जरिए राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री के सीधे संपर्क में होती है।
मिनटमैन मिसाइल को कब बनाया गया – मिनटमैन हथियार प्रणाली की कल्पना 1950 के दशक के अंत में की गई थी और मिनटमैन I को 1960 के दशक के प्रारंभ में तैनात किया गया था। मिनटमैन एक क्रांतिकारी अवधारणा और एक असाधारण तकनीकी उपलब्धि थी। मिसाइल और आधार घटकों, दोनों में पिछली पीढ़ी के अपेक्षाकृत धीमी प्रतिक्रिया वाले, द्रव-ईंधन वाले, दूर से नियंत्रित ICBM से आगे महत्वपूर्ण प्रगति शामिल थी।
Home / Uncategorized / ट्रंप ने दी चेतावनी और अमेरिका ने दाग दी परमाणु मिसाइल, जानें कितनी ताकतवर है मिनटमैन III
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website