कराची:पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी 20 जनवरी को अमरीका में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
‘डेली टाइम्स’ ने खबर दी कि अमरीकी सरकार ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी(पीपीपी)के सहअध्यक्ष जरदारी को 20 जनवरी के समारोह के लिए आमंत्रित किया जिसे उन्होंने स्वीकार किया।वह 17 जनवरी को अमरीका के लिए रवाना होंगे।स्वनिर्वासन में करीब 18 महीने गुजारने के बाद पिछले महीने पाकिस्तान लौटे जरदारी के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा जिसमें अमरीका में पाकिस्तान की पूर्व राजदूत शेरी रहमान,पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक और पार्टी के अन्य नेता शमिल होंगे।यह भी कहा गया कि वह अमरीका से फ्रांस भी जाएंगे।उनके बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी के 19 जनवरी को प्रस्तावित पीपीपी की लाहौर फैसलाबाद रैली के बाद 25 जनवरी को अमरीका में पिता के पास पहुंचने की संभावना है।