Sunday , December 21 2025 6:27 AM
Home / News / ईरान के चाबहार पोर्ट पर ट्रंप के लगाए गए प्रतिबंध हुए लागू, खतरे में भारत का अरबों डॉलर का निवेश, अमेरिका से बढ़ेगा तनाव!

ईरान के चाबहार पोर्ट पर ट्रंप के लगाए गए प्रतिबंध हुए लागू, खतरे में भारत का अरबों डॉलर का निवेश, अमेरिका से बढ़ेगा तनाव!


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की ओर से भारत को मुश्किल में डालने वाला ईरान की चाबहार बंदरगाह परियोजना पर फैसला लिया गया है। इससे भारत के करोड़ों डॉलर के निवेश और पश्चिम एशिया तक कनेक्टिविटी मुश्किल होगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ईरान की चाबहार बंदरगाह प्रोजेक्ट पर भारत के लिए लगाए गए प्रतिबंध लागू हो गए हैं। ईरान के खिलाफ दबाव बनाने की बात कहते हुए ट्रंप प्रशासन ने 16 सितंबर को 2018 में चाबहार बंदरगाह के संबंध में भारत को दी गई प्रतिबंधों से छूट वापस ली थी। इसके बाद सोमवार, 30 सितंबर को ये लागू हो गए हैं। चाबहार पोर्ट पर प्रतिबंध भारत के लिए चिंता का सबब है क्योंकि रणनीतिक तौर पर यह महत्वपूर्ण बंदरगाह है।
अमेरिका ने चाबहार बंदरगाह का संचालन करने या ईरान स्वतंत्रता एवं प्रसार-रोधी अधिनियम (आईएफसीए) में शामिल होने पर प्रतिबंध लागू किए हैं। ये प्रतिबंध सोमवार से प्रभाव में आ गए हैं। इससे चाबहार परियोजना में शामिल भारतीय संस्थाओं को आपूर्तिकर्ता और फाइनेंसर खोजने में मुश्किल होगी। टैरिफ समेत कई मुद्दों पर भारत-अमेरिका संबंध फिलहाल तनावपूर्ण हैं। ऐसे में चाबहार का घटनाक्रम दोनों देशों के संबंधों को और बिगड़ सकते हैं।