रूस के कामचटका प्रायद्वीप पर 8.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद समंदर में सुनामी की लहरें उठी हैं। तटीय इलाकों में घर लहरों की चपेट में आए हैं। अमेरिका के हवाई और जापान में भी सुनामी चेतावनी जारी की गई है।
रूस के कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार को 8.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से धरती कांप उठी है। भूकंप के बाद समंदर में एक बड़ी सुनामी उठी है, जिसके चलते तटीय इलाकों से लोग बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ा है। कामचटका से लगे तटीय इलाके में पानी पहुंच गया है। तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिसमें तट पर डूबी इमारतें और जमीन पर भारी मात्रा में पानी भरा दिखाई दे रहा है। प्रशांत सुनामी केंद्र ने जापान और अमेरिका के हवाई के लिए भी सुनामी की चेतावनी जारी की है।
Home / Uncategorized / रूस में 8.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद आई सुनामी, जापान तक पहुंची लहरें, अलास्का और हवाई में अलर्ट