
चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में बुधवार को एक खदान के धंसने से दो लोगों की मौत हो गई और 53 लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अल्क्सा लीग में खदान के धंसने से मलबे के नीचे लोग दब गए। बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों को निकालने के काम में जुटे हैं। सरकारी अखबार ‘चाइना डेली’ ने अल्क्सा लीग में आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण के हवाले से बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि खदान के नीचे 50 से अधिक लोग फंसे हुए हैं। प्रचार ब्यूरो के मुताबिक आठ लोगों को निकाला गया जिनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया। छह लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
बचाव अभियान में जुटी आठ टीमें – सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार, 334 बचावकर्मियों के साथ आठ टीम बचाव अभियान में जुटी हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए आस-पास के क्षेत्रों से बचाव कर्मियों को भेजा गया है। इनर मंगोलिया चीन में कोयले और अन्य खनिजों के खनन के लिए एक प्रमुख क्षेत्र है। लोगों को बाहर निकालने के लिए स्थानीय एजेंसियों के अलावा सेना की मदद लेने की भी तैयारी की जा रही है। आपात स्थिति से निपटने के लिए आस-पास के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।
बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा – फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। ऐसी आशंका है कि अगर खान में फंसे लोगों को जल्द बाहर नहीं निकाला गया तो मृतकों की संख्या काफी बढ़ सकती है। खान में ऑक्सीजन की कमी सबसे बड़ी समस्या है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website