
रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन में जंग खत्म करने के लिए अमेरिकी प्रस्ताव पर बातचीत एक शुरुआत है। यह भविष्य के मजबूत शांति समझौतों का आधार बन सकता है। पुतिन ने कहा कि हमें इस पर गंभीरता से बात करने की जरूरत है। वार्ता को अहमियत देने के साथ ही पुतिन ने यूक्रेन को सेना वापस बुलाने के लिए भी धमकाया है। उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेनी फौज अपने कब्जे वाले इलाकों से हट जाती है तो चीजें बेहतर की ओर जाएंगी। यूक्रेन में जंग तभी खत्म होगी, जब यूक्रेनी सैनिक उन इलाकों से हट जाएंगे जिन पर रूसी फौज का कब्जा है। अगर वे नहीं हटते हैं तो फिर हमारी सेना ये काम करेगी।
व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध खत्म करने का अमेरिकी प्लान आने वाले एग्रीमेंट का बेस बन सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि अगले हफ्ते डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ की अगुवाई अमेरिकी डेलीगेशन मॉस्को आ रहा है। उन्होंने इसके अच्छे नतीजे निकलने की उम्मीद जताते हुए कहा कि क्रेमलिन ‘सीरियस डिस्कशन’ के लिए तैयार है। हालांकि पुतिन ने साफ किया कि फाइनल समझौते पर बात करना अभी जल्दीबाजी होगी।
Home / News / यूक्रेन पीछे हट जाए नहीं तो… ट्रंप के शांति प्लान पर चर्चा के बीच पुतिन ने जेलेंस्की को दी सीधी धमकी, क्या होगा अगला कदम!
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website