Friday , August 1 2025 4:43 PM
Home / Uncategorized / यूक्रेन को बड़ा झटका, पहला फ्रांसीसी मिराज 2000 फाइटर जेट तबाह, रूस संग जंग में F-16 व‍िमान भी गवां चुके हैं जेलेंस्‍की

यूक्रेन को बड़ा झटका, पहला फ्रांसीसी मिराज 2000 फाइटर जेट तबाह, रूस संग जंग में F-16 व‍िमान भी गवां चुके हैं जेलेंस्‍की


रूस यूक्रेन युद्ध में जेलेंस्‍की को बड़ा झटका लगा है। यूक्रेन का पहला मिराज 2000 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है। यूक्रेन का दावा है कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से यह विमान ग‍िरा है।
कीव: रूस के साथ लड़ाई में यूक्रेन को बड़ा झटका लगा है। यूक्रेन को फ्रांस से मिला पहला मिराज-2000 फाइटर जेट तबाह हो गया है। यूक्रेन का दावा है कि तकनीकी दिक्‍कत की वजह से मिराज-2000 फाइटर जेट तबाह हुआ है। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने बताया कि पायलट सुरक्षित तरीके से इजेक्‍ट होने में कामयाब हो गया। इससे पहले अमेरिका के दिए हुए 4 एफ-16 फाइटर भी यूक्रेन गंवा चुका है। रूस के खिलाफ लड़ाई में यूक्रेन की मदद करने के लिए फ्रांस ने इस साल मिराज-2000 सुपरसोनिक फाइटर जेट की आपूर्ति करना शुरू किया था। यूक्रेन इसके जरिए रूस के खिलाफ अपने हवाई क्षेत्र को सुरक्षित करना चाहता था। हालांकि अब मिराज-2000 के गिरने से यूक्रेन को बड़ा झटका लगा है। मिराज-2000 को भारतीय वायुसेना भी इस्‍तेमाल करती है।
जेलेंस्‍की ने बुधवार सुबह एक बयान जारी करके कहा, ‘दुर्भाग्‍यवश हमने अपने लड़ाकू विमान को खो दिया है। यह एक फ्रांसीसी व‍िमान था जो काफी प्रभावी था। यह हमारे मिराज फाइटर जेट में से एक था। पायलट सुरक्षित तरीके से निकलने में सफल रहा। इसे रूसियों ने नहीं मार गिराया था।’ यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि यह घटना मंगलवार शाम को एक फ्लाइट मिशन के दौरान घटी। इस हादसे से जमीन पर कोई हताहत नहीं हुआ। उसने ने बताया कि पायलट ने व‍िमान में गड़बड़ी के बारे में फ्लाइट डायरेक्‍टर को बताया था।