
हांगकांग | हांगकांग के अरबपति ने अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप का एलान अनोखे तरीके से किया है। उन्होंने इसके लिए स्थानीय अखबारों में पूरे पन्ने का विज्ञापन दिया।
हांगकांग के 65वें सबसे अमीर जोसेफ लाउ ल्यूएन हंग का य्वॉन लुई से 2014 में ही ब्रेकअप हो गया था। गर्ल फ्रेंड से ब्रेकअप के विज्ञापन को लेकर हांगकांग में बहस छिड़ गई है कि इसके पीछे लाउ की क्या मंशा है। लाउ 65 साल के हैं और उनकी गलफ्रेंड लुई उनसे 26 साल छोटी बताई जाती हैं, दोनों के दो बच्चे हैं। जोसेफ का कहना है कि उनके संबंध के बारे में गलत खबरें छपने के बाद उन्होंने ये फैसला किया। 2014 में जोसेफ रिश्वतखोरी और हवाला के मामले में दोषी पाए गए थे और कई फिल्मी सितारों के साथ प्रेम प्रसंग के लिए जाने जाते हैं। 2006 में पूर्व गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर अज्ञात रूप से अखबार के पूरे पन्ने खरीद लिए थे।

IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website