Saturday , July 26 2025 5:09 AM
Home / News / अमेरिका : हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सेना के 2 पायलटों की मौत

अमेरिका : हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सेना के 2 पायलटों की मौत


लॉस एंजेलिस| कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में नियमित अभ्यास के दौरान एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से अमेरिी सेना के दो पायलटों की मौत हो गई।

‘फॉक्स न्यूज’ ने पेंटागन में सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जैसन एस. ब्राउन के हवाले से बताया, “पायलट व सह-पायलट दोनों की शनिवार की दुर्घटना में मौत हो गई है। घटना के कारण की जांच की जा रही है।”

रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त हुआ एएच-64 अपाचे हेलीकॉप्टर सेना के चौथी इन्फैंट्री डिविजन का था।

हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण अभ्यास के तहत लॉस एंजेलिस से 240 किलोमीटर उत्तरपूर्व में कैलिफोर्निया के फोर्ट इरविन में नेशनल ट्रेनिंग सेंटर की ओर उड़ान भर रहा था।