Thursday , July 24 2025 6:40 AM
Home / News / अमरीकी राजदूत ने ईरान मुद्दे पर बुलाई आपात बैठक

अमरीकी राजदूत ने ईरान मुद्दे पर बुलाई आपात बैठक


अमरीका की राजदूत निक्की हेली ने ईरान मुदृदे पर सुरक्षा परिषद और मानवाधिकार आयोग की आपातकालीन बैठक बुलाई है। गौरतलब है कि ईरानी राष्टपति ने देश में हाल की अशांति के लिए देश के ‘‘दुश्मनों’’ को जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान हुई हिंसा में 21 लोग मारे गए जबकि सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस इस्लामिक राष्ट्र के समक्ष हाल के दिनों में सामने आई यह सबसे बड़ी चुनौती है।

सरकारी टीवी पर प्रसारित बयान में अयातुल्लाह अल खमैनी ने कहा, ‘‘दुश्मन एकजुट हो गए हैं और रुपए, हथियार, नीतियां और सुरक्षा सेवाओं समेत सभी तरीके अपना रहे हैं जिससे इस्लामिक राष्ट्र में समस्या खड़ी की जा सके।’’ ईरानी अधिकारियों ने कहा कि अमरीका, ब्रिटेन और सऊदी अरब में बनाए गए ऑनलाइन अकाउंटों से प्रदर्शनों को भड़काया जा रहा है।