इस्लामाबाद। पाकिस्तान की वित्तीय सहायता पर रोक लगाने के बाद अमेरिका ने पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अमेरिका ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ड्रोन से हमला किया। इस हमले में हक्कानी नेटवर्क के कमांडर सहित तीन आतंकवादी मारे गए है। हालांकि, पाकिस्तान का कहना है कि उसकी जमीन पर ड्रोन हमले उसकी संप्रभुता का उल्लंघन है। खबरों के मुताबिक अमेरिका ने पाकिस्तान के फाटा इलाके में ड्रोन से हमला किया है। इस हमले में हक्कानी नेटवर्क के कमांडर सहित तीन आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है।
अमेरिका की इस कार्रवाई को ट्रंप का पाकिस्तान को सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। पाकिस्तानी अखबार डान के मुताबिक, बुधवार को स्पीन थाल क्षेत्र में एक मकान पर ड्रोन से दो मिसाइल दागे गए। इस हमले में हक्कानी नेटवर्क का कमांडर अहसान उर्फ खवारी और उसके दो साथी मारे गए। अमेरिकी जासूसी विमान के जरिये अफगान शरणार्थियों के घर को निशाना बनाकर ये हमले किए गए।
आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल के शुरू में कहा था कि पाकिस्तान को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। आतंकी गतिविधियों पर कार्रवाई नहीं करने के कारण ट्रंप ने इस्लामाबाद को लताड़ भी लगाई थी और वॉशिंगटन से उसे मिलने वाली मदद रोक दी थी।