
आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में चक्रवात वरदा की वजह से अब तक कम से कम सात लोगों की मौत हो चुकी है. कई जगहों पर भारी पेड़ सड़कों पर गिर गए हैं और बिजली सप्लाई बंद हो गई है.
दोनों ही प्रदेशों के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है और कई जगह तूफ़ान की रफ़्तार 140 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई है. हालांकि बाद में तूफ़ान थोड़ा कमज़ोर पड़ गया और इसकी रफ़्तार अब 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा ही रह गई है.
आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वो घरों में ही रहें.
हैदराबाद मौसम विभाग के निदेशक डॉक्टर वाईके रेड्डी ने स्थानीय पत्रकार इमरान क़ुरैशी को बताया, “दक्षिणी आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक के कई इलाकों में अगले 12 घंटों में भारी बारिश की आशंका है. मंगलवार सुबह तक तूफ़ान आंध्रप्रदेश की रायलसीमा से गुज़रता हुआ कर्नाटक के पूर्वी हिस्से में प्रवेश कर सकता है.”
प्रभावित इलाकों से हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थान की ओर ले जाया जा रहा है.
तूफ़ान के असर की वजह से कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और रेल यातायत पर भी असर पड़ा है.
ऐहतियात के तौर पर फ़िलहाल स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website