
अगर आप भी घर में हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित करने जा रहे हैं तो वास्तु से जुड़ी कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें। मान्यता है कि घर में वास्तु के अनुसार ही देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित करने से पूजा का संपूर्ण फल मिलता है। पूजा स्थल पर वास्तु दोष होने से व्यक्ति के जीवन में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए किस दिशा में उनकी प्रतिमा को रखना शुभ होगा—
दक्षिण दिशा में स्थापित करें – वास्तु के अनुसार, हनुमानजी की प्रतिमा या तस्वीर को दक्षिण दिशा में स्थापित करना चाहिए। इस दिशा में फोटो लगाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हनुमानजी बैठे हुए अवस्था में हों। मान्यता है कि ऐसा करने से घर की सभी नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं।
शयनकक्ष में न लगाएँ प्रतिमा – वास्तु के मुताबिक, बेडरूम में हनुमानजी की प्रतिमा रखना शुभ नहीं होता है। इससे वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है।
मंगलवार को करें सुंदरकांड का पाठ – वास्तु के नियम के अनुसार, हनुमान जी की तस्वीर की साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। रोजाना उनकी पूजा करनी चाहिए और मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। इसके अलावा बुरी शक्तियों से छुटकारा पाने के लिए घर की दक्षिणा दिशा की दीवार पर लाल रंग की बैठी हुई मुद्रा में हनुमान जी की तस्वीर लगा सकते हैं।
सीढ़ियों के नीचे न लगाए तस्वीर – वास्तु के अनुसार, हनुमान जी फोटो या मूर्ति सीढ़ियों के नीचे और रसोईघर में लगाने से बचना चाहिए।
गृह कलह से बचने के लिए पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा स्थापित करें – वास्तु के नियमों के मुताबिक, घर-परिवार में शत्रु, गृह-क्लेश, रिश्तों में मनमुटाव और नेगेटिविटी से बचने के लिए पंचमुखी हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए। मान्यता है कि मुख्यद्वार के ऊपर पंचमुखी हनुमानजी की तस्वीर लगाने से नेगेटिव एनर्जी घर से दूर रहती है।
ड्राइंग रूम में लगाए श्रीराम दरबार – घर के ड्राइंग रूम में श्रीराम दरबार की प्रतिमा लगा सकते हैं। इसके अलावा इस रूम में पंचमुखी हनुमान जी और पर्वत उठाते हुए हनुमान जी की तस्वीर भी लगा सकते हैं।
तरक्की के लिए सफेद बालों वाले हनुमानजी – मान्यता है कि नौकरी-कारोबार में तरक्की के लिए घर में हनुमान जी की ऐसी तस्वीर लगाना चाहिए, जिसमें उनके शरीर पर सफेद बाल हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website