इन तस्वीरों ने पब्लिक को चौंका दिया है। दरअसल, मामला ऑस्ट्रेलिया के सिडनी का है। जहां एक महिला जब अपनी बेटी के कमरे में पहुंची तो वह छत पर मकड़ियों का जमावड़ा देखकर हैरान रह गईं। उन्होंने इस शॉकिंग दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्जनों मकड़ियां छत पर मंडरा रही हैं। इस नजारे को देखकर लोगों को भूतिया फिल्मों की याद आ गई।
कभी देखा था ऐसा नजारा? : यह तस्वीर ट्विटर यूजर @PrinPeta ने शेयर की। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में मेरी एक दोस्त जब अपनी बेटी के कमरे में गईं तो उन्हें यह नजारा देखने को मिला।’ इस फोटो को खबर लिखे जाने तक 1 हजार से अधिक लाइक्स और 208 री-ट्वीट्स मिल चुके हैं। और हां, जब कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें यह तस्वीर फोटोशॉप्ड लग रही है तो ट्विटर यूजर ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया।
यहां देखिए वीडियो… : इस वीडियो को शेयर करते हुए @PrinPeta ने लिखा- यह वीडियो उनके लिए है जो तस्वीरों को फोटोशॉप्ड बता रहे हैं। बता दें, वीडियो को आर्टिकल लिखे जाने तक 19 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
So, for everyone saying it's Photoshopped, here is her actual video. pic.twitter.com/2Zcro0nra7
— 💧 Petie R 🇦🇺🌟🦄🌱🌈🌏 (@PrinPeta) January 28, 2021