
सेरेना विलिमयस के कोच पैट्रिक मौरतोग्लू ने 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपन संस्करण में आयोजित एक अभ्यास सत्र का एक वीडियो शॉट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें सेरेना सिंगर दुआ लीपा के हिट सॉन्ग लेविटेटिंग पर डांस करती नजर आ रही हैं। उन्होंने साथ ही कैप्शन लिखा है- मैं एक हूं जो सिर्फ एकबार खेला। लेकिन वह अभी भी शो चुराने का माद्दा रखती है। सेरेना विलियमस
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website