Sunday , May 19 2024 12:39 PM
Home / Sports / अनसोल्ड होने पर टूट गया था, फिर राजस्थान ने… मुंबई को हराने के बाद संदीप शर्मा हुए इमोशनल

अनसोल्ड होने पर टूट गया था, फिर राजस्थान ने… मुंबई को हराने के बाद संदीप शर्मा हुए इमोशनल


इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट लेने के बाद राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज संदीप शर्मा ने कहा कि गेंदबाजी करते समय उनकी योजना ‘वैरिएशन और कटर’ का इस्तेमाल करने की है। शर्मा ने मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 4.50 की इकॉनमी रेट से 18 रन देकर पांच विकेट चटकाए। संदीप ने साथ ही दो साल पहले अनसोल्ड रहने को लेकर इमोशनल बयान दिया है।
संदीप शर्मा ने इस प्लान से किया मुंबई इंडियंस का शिकार – मैच के बाद प्रेसेंटेशन में बोलते हुए शर्मा ने कहा कि चोट से वापसी के बाद वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। 30 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि वह मौजूदा टी20 टूर्नामेंट में हर मैच का लुत्फ उठा रहे हैं। शर्मा ने कहा- मैं दो दिन पहले ही फिट हुआ हूं। फिटनेस के बाद पहला मैच खेल रहा हूं, अच्छा महसूस कर रहा हूं। पिच धीमी और निचली तरफ थी, इसलिए मेरी योजना वैरिएशन और कटर गेंदबाजी जारी रखने की थी। अगर आप अंत में गेंदबाजी कर रहे हैं तो आपको बड़ा दिल (पिटाई के लिए तैयार रहना होगा) रखना होगा। आईपीएल में देखा है कि गेंदबाज दबाव में हैं।
आईपीएल में अनसोल्ड रहने को लेकर संदीप हुए इमोशनल – उन्होंने अनसोल्ड रहने को लेकर इमोशनल होते हुए कहा- जैसा कि आप जानते हैं दो साल पहले मुझे किसी ने नहीं खरीदा था। मुझे रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। इसलिए मैं हर मैच का लुत्फ उठा रहा हूं। बता दें कि इस बात से हर कोई हैरान था कि संदीप शर्मा अनसोल्ड रहे। हालांकि, बाद में जब राजस्थान ने उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया तो आईपीएल 2024 के लिए रिटेन किया। अब जब वह चोट के बाद लौटे तो उन्होंने 5 विकेट लेते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
मैच में मुंबई ने बनाए थे 179 रन – मैच की बात करें तो टॉस जीतकर MI ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तिलक वर्मा और नेहल वढेरा ने पहली पारी में मुंबई की टीम के लिए दो बेहतरीन बल्लेबाजी की। वर्मा और वढेरा की पारी की बदौलत MI ने 179/9 का स्कोर बनाया। रॉयल्स की ओर से गेंदबाजी की अगुआई संदीप शर्मा ने की, जिन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इस बीच ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट चटकाए।
ऐसे जीत गई राजस्थान रॉयल्स – जवाब में यशस्वी जायसवाल ने मेजबान टीम को सीजन की अपनी 7वीं जीत दिलाई, क्योंकि उन्होंने MI को 9 विकेट से हराया। पीयूष चावला मेहमान टीम के लिए एकमात्र विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। जीत के बाद RR 14 अंकों के साथ IPL 2024 स्टैंडिंग में शीर्ष स्थान पर है। MI छह अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।