Friday , January 30 2026 10:56 PM
Home / Uncategorized / ‘हम सब एक साथ हैं’, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद बोले शशि थरूर

‘हम सब एक साथ हैं’, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद बोले शशि थरूर


कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुरुवार को संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब थरूर ने हाल ही में पार्टी के भीतर कुछ मुद्दों को लेकर चिंताएं जताई थीं।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘मेरी पार्टी के 2 नेताओं, नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष के साथ हमारी बातचीत हुई। हमारी बहुत अच्छी, रचनात्मक, सकारात्मक बातचीत हुई। सब ठीक है और हम सब एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मैं और क्या कह सकता हूं?… मैंने हमेशा पार्टी के लिए प्रचार किया है, मैंने कहां प्रचार नहीं किया है?…’
जब उनसे पूछा गया कि क्या केरल के मुख्यमंत्री के बारे में बात हुई, तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, इस बारे में कभी बात नहीं हुई। मुझे किसी भी चीज़ के लिए उम्मीदवार बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। अभी, मैं पहले से ही सांसद हूं और तिरुवनंतपुरम के मेरे वोटर्स का मुझ पर भरोसा है। मुझे संसद में उनके हितों का ध्यान रखना है, यही मेरा काम है…’
सूत्रों के अनुसार, थरूर की यह मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय में हुई और यह आधे घंटे से अधिक समय तक चली। इस मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में काफी ध्यान खींचा है क्योंकि थरूर ने हाल ही में पार्टी के भीतर कुछ मुद्दों का जिक्र किया था, जिन्हें वे नेतृत्व के साथ उठाना चाहते थे। हालांकि, उन्होंने हमेशा यह कहा है कि इन मुद्दों को सार्वजनिक रूप से नहीं, बल्कि पार्टी के भीतर ही सुलझाया जाना चाहिए।
इससे पहले, 24 जनवरी को, थरूर ने कहा था कि कांग्रेस में कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें उन्हें पार्टी नेतृत्व के साथ उठाना है। उन्होंने जोर देकर कहा था कि उन्होंने कभी भी संसद में पार्टी के तय रुख का उल्लंघन नहीं किया है। थरूर ने कहा था, ‘मैं बस इतना कह सकता हूं कि कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें मुझे अपने पार्टी नेतृत्व के साथ उठाना है, न कि किसी सार्वजनिक मंच पर। मैं संसद के लिए दिल्ली जाऊंगा, और मुझे मौका मिलेगा, मेरा मानना है, कि मैं अपनी चिंताओं को पार्टी नेतृत्व के सामने बहुत स्पष्ट रूप से रख सकूं और उनका दृष्टिकोण जान सकूं, एक उचित बातचीत कर सकूं।’