
गाजा में इजरायल के हमलों में अब तक 50 हजार से ज्यादा मौते हो चुकी हैं। वहीं 1,15,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। गाजा में ज्यादातर इमारतें जमींजदोज हो चुकी हैं और पूरा इनक्लेव मानवीय संकट का सामना कर रहा है लेकिन सीजफायर की कोशिशें नाकाम हो रही हैं।
गाजा पट्टी: फिलिस्तीनी गुट हमास ने इजरायल के गाजा में युद्धविराम के नए प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। हमास का कहना है कि इजरायल की ओर से ऐसी शर्तें लगाई गई हैं, जिनको स्वीकार करना संभव नहीं है। हमास ने कहा कि वह कभी भी ऐसे आंशिक समझौते को स्वीकार नहीं करेगा, जो गाजा में युद्ध को समाप्त करने और गाजा से इजरायली आर्मी सैनिकों की पूर्ण वापसी की गारंटी नहीं देता है। हमास के मुख्य वार्ताकार खलील अल-हय्या ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर गाजा मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।
गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, खलील अल-हय्या ने वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘इजरायल ने एक ऐसा प्रस्ताव रखा है, जो गाजा युद्ध को खत्म करने की ओर नहीं ले जाता है बल्कि ज्यादा उलझाता है। इजरायल सरकार ने अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए कुछ आंशिक समझौतों की पेशकश की है, जिसे हम स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। हम चाहते हैं कि गाजा युद्ध पूरी तरह खत्म हो और इजरायली सैनिक यहां से लौटें।’
हमास हथियायार नहीं छोड़ेगा – इजरायल ने पहली बार हमास के पूर्ण निरस्त्रीकरण की मांग युद्धविराम के प्रस्ताव में की है। इस मांग को हमास ने सिरे से खारिज किया है। हय्या ने कहा कि इजरायल रेड लाइन पार कर रहा है, हथियार रखने से उनको वंचित नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘हमास एक व्यापक पैकेज पर सहमत होने के लिए तैयार है, जो सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करता है। इसके बदले में इजरायली जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों की तय संख्या को रिहा किया जाए।’
हमास नेता ने कहा कि हमारी एक महत्वपूर्ण शर्त यह है कि इजराइल हमारे लोगों के खिलाफ युद्ध रोके और गाजा पट्टी से सेना पूरी तरह से वापस बुलाए। हमास और इजरायल में मिस्र, कतर और अमेरिका के मध्यस्थ युद्धविराम को बहाल करने और गाजा से बंधकों को छुड़ाने की कोशिश कर रहे है। हालांकि उनको इसमें कामयाबी नहीं मिल रही है।
अक्टूबर, 2023 में दक्षिणी इजराइल पर हमले के बाद हमास ने करीब 200 लोगों को बंधक बना लिया था। इनमें से 24 बंधकों के अभी भी जिंदा होने का अनुमान है, जो गाजा में हमास की कैद में हैं। अधिकारियों के अनुसार, इस सप्ताह काहिरा में हुई नवीनतम दौर की वार्ता में कोई प्रगति नहीं हुई है। ये तब हुआ है, जब हमास पर दबाव बनाने के लिए इजरायल ने 2 मार्च से गाजा में भोजन, पानी और ईंधन सहित सहायता आपूर्ति रोक दी है।
Home / Uncategorized / हम ये शर्त कभी नहीं मानेंगे… हमास ने इजरायल के नए युद्धविराम प्रस्ताव को किया खारिज, नेतन्याहू पर निकाला गुस्सा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website