Friday , March 14 2025 3:11 AM
Home / Off- Beat / फेरों के दौरान लड़की ने ऐसा क्या किया कि सब हंस पड़े?

फेरों के दौरान लड़की ने ऐसा क्या किया कि सब हंस पड़े?


प्यारी सी हरकत : लाइफ में कुछ हरकतें बड़ी प्यारी होती हैं। प्यार बना रहने के लिए जरूरी हरकतें हैं ये। ये हरकतें सिर्फ एक बंदे को नहीं हंसाती, ये सबको हंसा देती हैं। ऐसी ही एक प्यारी हरकत हो गई फेरों के दौरान। शादी हो रही थी। फेरों का टाइम आया। गुरुद्वारे में चल रही है शादी। अब सारा कुछ आपको यहीं बता देंगे तो वीडियो देखने में मजा नहीं आने वाला।
छोटू सा ही है वीडियो : होता ये है कि पाजी जैसे ही फेरे लेने के लिए उठते हैं। वो गलत दिशा की ओर बढ़ने लगते हैं। पीछे से मोहतरमा उन्हें बड़े प्यार से खींचती हैं और सही दिशा की ओर पाजी के कदम बढ़ने लगते हैं। पाजी को भी हल्की सी हंसी आ जाती है। वीडियो बनाने वालों को हंसी आ जाती है।