मुंबई। पीछले कई दिनों से एक के बाद एक सेलीब्रिटी के कभी ब्रेकअप और तलाक की खबरे आ रही हैं। ऐसे में कई सेलीब्रिटी अपना रिश्ता तोड़ चुके है तो कई इसकी तैयारी में। अब खबर आई है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार कुंद्रा पिछले 15 दिनों से अपने घर पर नहीं आ रहे और ज्यादा से ज्यादा समय अपना ऑफिस में दे रहे है। बल्कि राज का ऑफिस बांद्रा में और घर जूहू में इसके बावजूद ऐसा क्या हुआ कि राज अपने घर इतने दिनों में केवल एक दिन घर गए वो भी केवल कपड़े लेने। इसके अलावा वह अपना खाना- पीना और नहाना सब ऑफिस में कर रहे है।
शिल्पा के करीबी का कहना है कि ये पहली बार हुआ है कि एक ही शहर में रहते हुए राज अपने घर नहीं जा रहे। गौरतलब है कि एक साल तक डेट करने के बाद दोनो ने साल 2009 में शादी कर ली और अब उनका पांच साल का बेटा विवान भी है। शिल्पा- राज के रिश्ते में कभी इस तरह की अनबन की खबरें नहीं आई है लेकिन पहली बार इनकी खबरों ने सबको हैरानी में डाल दिया है। बता दें अभी तक इन खबरों की पुष्ठि इनके परिवार के किसी भी सदस्य ने नहीं की है।