Saturday , May 18 2024 8:25 PM
Home / Business & Tech / WhatsApp लाया ऐसा फीचर, ट्रिप कैंसिल करने वाले दोस्तों की आएगी शामत, Gmail की भी बढ़ी टेंशन

WhatsApp लाया ऐसा फीचर, ट्रिप कैंसिल करने वाले दोस्तों की आएगी शामत, Gmail की भी बढ़ी टेंशन


वॉट्सऐप की ओर से एक नया फीचर पेश किया जा रहा है, जिससे पार्टी करने वाले दोस्तों की मौज आ जाएगी। दरअसल वॉट्सऐप ग्रुप और कम्यूनिटीज के लिए Event फीचर को ऐड किया जा रहा है। यह फीचर उन लोगों के लिए मददगार होगा, जो वीकेंड पार्टी करते हैं। या फिर दोस्तों के साथ प्लान बनाकर हैंगआउट करते हैं। लेकिन आपके ग्रुप में एक ऐसा दोस्त होता है, जो अक्सर ट्रिप आखिरी मौके पर ट्रिप कैंसिल करा देता है। ऐसे दोस्त अब नहीं बच पाएंगे। अक्सर ट्रिप डेट भूल जाने वाले दोस्तों के लिए वॉट्सऐप एक खास फीचर लेकर आया है।
ट्रिप कैंसिल करने वालों की खैर नहीं – वॉट्सऐप के नए इवेंट फीचर में आप एक कार्यक्रम बना सकते हैं, कि आखिर आपको किस दिन कहां जाना है। उसमे जीमेल की तरह कार्यक्रम में शामिल होने वाले हां, और नहीं में जवाब दे पाएंगे। वहीं जिन दोस्तों ने Yes किया है, उन्हें समय-समय पर रिमाइंडर भेजा जाएगा, जिससे वो ट्रिप की डेट न भूल जाएं। साथ ही आपके साथ ट्रिप में कौन-कौन लोग जा रहे हैं। इसकी डिटेल मिलती रहेगी। बता दें कि इसी तरह का फीचर जीमेल में दिया जाता है। ऐसे में जीमेल की टेंशन बढ़ गई है।
कौन बना पाएगा वॉट्सऐप इवेंट – इस फीचर को फिलहाल वॉट्सऐप कम्यूनिटीज के लिए रोलआउट कर दिया गया है, जबकि आने वाले दिनों में फीचर को वॉट्सऐप ग्रुप के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। अच्छी बात है कि ग्रुप में कोई भी इवेंट बना पाएगा। साथ ही बाकी ग्रुप मेंबर्स उसमें रिप्लाई दे पाएंगे। ऐसे में सभी को मालूम रहेगा कि कौन ट्रिप में आ रहा है और कौन नहीं। गेस्ट अपने ग्रुप में इवेंट की हर डिटेल हासिल कर पाएंगे। और ट्रिप पर जाने वाले लोगों को डेट करीब आने पर ऑटोमेटिक तरीके से नोटिफिकेशन भेजा जाएगा कि अपनी तैयारी पूरी कर लें।