
पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने एक इंटरव्यू में मोहम्मद गजनी को हिंदुस्तानी लुटेरा बताया है। उन्होंने कहा कि ये कहीं बाहर से नहीं आए थे, ये हिंदुस्तानी लुटेरे थे। राजनीतिक रूप से उनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने ये तोड़ दिया, वो तोड़ दिया। पूर्व उपराष्ट्रपति के कमेंट पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने हामिद अंसारी और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने दो टूक कहा कि हामिद अंसारी और कांग्रेस इकोसिस्टम उस गजनी की तारीफ कर रहा जिसने हमारे मंदिरों में लूटपाट की।
हामिद अंसारी पर बीजेपी का पलटवार – शहजाद पूनावाला ने कहा कि हामिद अंसारी और कांग्रेस इकोसिस्टम ने फिर से एक बार गजनी गैंग की तरह काम करते हुए गजनी का महिमामंडन किया है। वही गजनी जिसने सोमनाथ को तोड़ने की हिमाकत की। वैसे कांग्रेस पार्टी तो सोमनाथ मंदिर का विरोध करती है, अब उनके इकोसिस्टम वाले भी कभी शरजील इमाम और उमर खालिद को युवा बोलते हैं, जोश वाले युवा।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अब वो बोल रहे कि गजनी तो हिंदुस्तानी था। इसको विदेशी क्यों बोला जा रहा। शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि ये बयान दिखाते हैं कि हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले लोगों को हमेशा महिमा मंडित करने का काम कांग्रेस और उसका इकोसिस्टम करता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website