Saturday , December 27 2025 12:46 AM
Home / Sports / कब-कब इंटरनेशनल क्रिकेट मैच अजीब कारणों से रद्द हुआ? IND vs SA लखनऊ T20 इकलौता नहीं, हैरतअंगेज लिस्ट देख लीजिए

कब-कब इंटरनेशनल क्रिकेट मैच अजीब कारणों से रद्द हुआ? IND vs SA लखनऊ T20 इकलौता नहीं, हैरतअंगेज लिस्ट देख लीजिए


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले चौथे टी20 मुकाबले को बिना टॉस हुए रद्द करना पड़ गया। इस मैच में टॉस के वक्त से ही भारी फॉग पड़ता रहा, जिसके चलते मैच को रद्द करना पड़ गया। इस कारण के चलते भयंकर बवाल सोशल मीडिया पर फैंस की तरफ से देखने को मिल रहा है। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले भी ऐसे हो चुका है। ऐसे ही 5 वाकय हम आपको आगे बताने वाले हैं।
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया/वेस्टइंडीज (1996 वर्ल्ड कप) – वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक दो हफ्ते पहले, श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के ‘सेंट्रल बैंक’ में एक भीषण आत्मघाती ट्रक बम धमाका हुआ। इस हमले में 91 लोगों की मौत हुई और लगभग 1400 लोग घायल हुए थे। श्रीलंका उस समय गृहयुद्ध (Civil War) के दौर से गुजर रहा था। धमाके के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीमों ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए श्रीलंका में खेलने से साफ इनकार कर दिया। आईसीसी ने श्रीलंका को दोनों मैचों का विजेता (Walkover) घोषित कर दिया।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (2021) – 17 सितंबर 2021 को रावलपिंडी में जो हुआ, वह आधुनिक क्रिकेट के सबसे नाटकीय घटनाक्रमों में से एक था। उस दिन मैच शुरू होने में चंद मिनट ही बचे थे, लेकिन दर्शक और खिलाड़ी दोनों ही दंग रह गए। पहला वनडे मैच दोपहर 2:30 बजे शुरू होना था। दर्शक स्टेडियम में पहुंच चुके थे, लेकिन दोनों टीमें अपने होटल के कमरों से बाहर नहीं निकलीं। अचानक खबर आई कि न्यूजीलैंड बोर्ड ने दौरा रद्द कर दिया है। बाद में रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ कि न्यूजीलैंड की सरकार को धमकी भरा इनपुट मिला था। इनपुट में टीम पर सीधे आतंकी हमले की आशंका जताई गई थी। दौरा रद्द होने के कुछ ही घंटों के भीतर न्यूजीलैंड की टीम को कड़ी सुरक्षा के बीच इस्लामाबाद से दुबई के लिए एक विशेष चार्टर्ड विमान से रवाना कर दिया गया।
भारत बनाम श्रीलंका (2009, दिल्ली) – यह घटना भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे शर्मनाक पलों में से एक मानी जाती है। 27 दिसंबर 2009 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में जो हुआ, उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की पिच तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। मैच शुरू होने के कुछ ही देर बाद समझ आ गया था कि पिच सामान्य नहीं है। गेंद कभी टखने की ऊंचाई पर रह रही थी, तो कभी अचानक छाती और चेहरे की तरफ उछल रही थी। श्रीलंकाई बल्लेबाज सनथ जयसूर्या और तिलकरत्ने दिलशान कई बार गेंद लगने से बाल-बाल बचे। जब एक गेंद श्रीलंकाई बल्लेबाज थिलन समरवीरा की उंगलियों पर लगी, तो अंपायरों और खिलाड़ियों के बीच लंबी चर्चा शुरू हो गई। श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने अंपायरों से शिकायत की कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना ‘जानलेवा’ हो सकता है। भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने भी खेल भावना दिखाते हुए सहमति जताई कि पिच वास्तव में खतरनाक थी। 23.3 ओवर के खेल के बाद जब श्रीलंका का स्कोर 83/5 था, तब अंपायरों ने मैच रोकने का फैसला किया।
भारत बनाम पाकिस्तान, मुंबई टेस्ट (1991) – 1991 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम) में होने वाला टेस्ट मैच मुख्य रूप से इन दो कारणों से रद्द हुआ था। मैच शुरू होने से महज दो दिन पहले राजनीतिक विरोध के चलते कुछ कार्यकर्ताओं ने वानखेड़े स्टेडियम की पिच को खोदकर खराब कर दिया था। पिच खराब होने और कट्टरपंथी संगठनों की धमकियों के कारण पाकिस्तान ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपना भारत दौरा ही रद्द कर दिया था।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, लखनऊ टी20 (2025) – इस लिस्ट में चौथे टी20 मैच को भी जोड़ना जरूरी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच फॉग के चलते रद्द करना पड़ गया। इस मैच का टॉस भी नहीं हो पाया और अंपायर्स ने कई इंस्पेक्शन के बाद इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया।