Thursday , March 13 2025 8:27 AM
Home / Off- Beat / जब उसका दोस्त मिलने आया तो जी उठा, जिंदगी की आखिरी सांसें गिन रहा था चिंपाजी

जब उसका दोस्त मिलने आया तो जी उठा, जिंदगी की आखिरी सांसें गिन रहा था चिंपाजी

प्यार एक ऐसा हथियार है जिससे हम किसी का भी दिल जीत सकते हैं। जब इंसान जानवरों को प्यार देता है और फिर जानवर इंसान को प्यार देते हैं, इसके बाद दोनों की दोस्ती हो जाती है। इंसान को हो सकता है कि प्यार कहीं और से मिल जाए लेकिन जो प्यार जानवरों को इंसान को मिलता है वो उसे भूल नहीं पाते। बल्कि हमेशा याद रखते हैं। ऐसी कई कहानियां सामने आ चुकी हैं जब जानवरों ने उन लोगों को मरते दम तक याद रखा है जिन्होंने उन्हें प्यार दिया है। ऐसी ही एक और कहानी वायरल हो रही है। जिसमें एक चिंपाजी जोकि अपने जीवन की आखिरी सांसें गिन रहा है लेकिन जैसे ही उसका एक पुराना दोस्त उससे मिलने आता है वो खुश हो जाता है।

नीदरलैंड का बताया जा रहा है मामला : यह मामला आज का नहीं है, है पुराना ही लेकिन फिर से यह वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें होता ये है कि एक चिंपाजी जोकि बीमार दिख रहा है। वीडियो के मुताबिक, यह मामला नीदरलैंड्स का है। रॉयरल बर्गर जू में यह चिंपाजी अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें ले रहा था। इसका नाम मामा है। वो एक मादा चिंपाजी है। कई दिनों से उसने कुछ खाया पीया भी नहीं था।

खुश हो गई वो : जैसे ही उसने देखा कि उसका एक पुराना दोस्त जेन उससे मिलने आया है। वो तुरंत उससे मिलने के लिए खुश हो जाती है। ये दोनों एक दूसरे को साल 1972 से जानते थे। वो उसे देख काफी खुश होती है। पहले तो वो उसे पहचान भी नहीं पाती लेकिन बाद में जैसे ही वो उसे पहचानती है। वो खुशी के मारे झूम उठती है। अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में वो अपने इस दोस्त से मिलकर बहुत खुश होती है।