Monday , November 24 2025 10:38 AM
Home / Spirituality / चैत्र नवरात्र कब है, जानें क्यों घोड़े से आ रही हैं माता

चैत्र नवरात्र कब है, जानें क्यों घोड़े से आ रही हैं माता


4चैत्र नवरात्र जानें कब से : चैत्र हो शारदीय नवरात्र हर बार देवी मां अलग-अलग वाहनों से आती हैं। इस बार चैत्र यानी क‍ि वासंत‍िक नवरात्र 13 अप्रैल से शुरू हो रहा है। तो आइए जानते हैं क‍ि इस बार मां भवानी क‍िस सवारी से आएंगी और माता के अलग-अलग वाहन से आने का क्‍या मतलब होता है?
ऐसे तय होता है क‍ि मां क‍िस वाहन से आएंगी : देवी दुर्गा का वाहन तो शेर होता है। लेक‍िन नवरात्र में मां पृथ्‍वी पर द‍िनों के अनुसार आती हैं। मान्‍यता है क‍ि देवी मां क‍िस वाहन से आ रही हैं इसका व‍िशेष महत्‍व होता है। देवीभागवत पुराण के अनुसार मां दुर्गा का आगमन आने वाले भविष्य की घटनाओं के बारे में संकेत देता है।