पति और पत्नी के बीच हुए क्लेश का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। जिसमें पति ने पत्नी को रेलिंग से लटकाया हुआ है। विवाद की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन इस घटना को देखने के बाद हर कोई पति के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं।
पति और पत्नी के बीच छोटे-मोटे झगड़े आम बात है, लेकिन पति का पत्नी को रेलिंग से लटकाना कोई आम बात नहीं है। ऐसा करना साफ-साफ कानून को हाथ में लेने जैसा है। अगर कोई ऐसा करता है है तो उसके खिलाफ कानूनी रूप से एक्शन का भी प्रावधान है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में यहीं वारदात देखने को मिल रही है।
जिसे देखकर हर कोई न सिर्फ शॉक्ड है, बल्कि ऐसे पति के खिलाफ एक्शन की मांग भी कर रहा है। वायरल क्लिप में लोगों के तेज-तेज से चीखने की आवाजें भी आती है। जिसे अनसुना करते हुए पति, अपनी पत्नी को रेलिंग से लटकाएं खड़ा होता है। उत्तराखंड के ऋषिकेश के बताई जा रही, यह घटना लोगों को बेहद चिंताजनक लग रही है।
पति ने पत्नी को रेलिंग से लटकाया… – पति और पत्नी के बीच हुआ आपसी विवाद ऐसे खतरनाक मोड़ तक पहुंच जाता है। जहां से पत्नी का बच पाना मुश्किल नजर आता है। वायरल वीडियो में पत्नी को पति छत की रेलिंग से लटकाएं हुए देखा जा सकता है। इस दौरान आस-पड़ोस के लोग भी उसे समझाने की कोशिश में लगे होते हैं कि वह ऐसा न करें, क्लिप में जोर-जोर से चीखने की आवाजें भी सुनी जा सकती है।
करीब 31 सेकंड की यह वायरल क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है। लेकिन बतौर समाज इंटरनेट की जनता ने इस घटना को डिसटर्बिंग (परेशान करने वाला) बताया है। लोगों का कहना है कि कितनी भी बात बिगड़ी हो, लेकिन किसी रिश्ते मे ये नौबत आना शर्म की बात है!
चीखने-चिल्लाने की वजह… – X पर इस वीडियो को @gharkekalesh ने पोस्ट करते हुए लिखा- चौंकाने वाली बात: उत्तराखंड में पति ने पत्नी को रेलिंग से लटका दिया। अब तक इस वीडियो को 80 हजार के ऊपर व्यूज और 1 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट पर 130 से अधिक कमेंट्स आए हैं।
रे बावला हो गया के… – पति और पत्नी के बीच हुए इस विवाद को देखने के बाद यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भाई इतनी भी क्या लड़ाई करना, पागल है क्या? दूसरे यूजर ने कहा कि रे बावला हो गया के। तीसरे यूजर ने लिखा कि वैवाहिक अराजकता अब हाथ से निकल चुकी है। चौथे यूजर ने लिखा कि अब हत्या के प्रयास में जेल जाओ बेवकूफ।
Shocking: Husband hangs wife from railing, Uttarakhand
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 7, 2025
pic.twitter.com/mEJ0J6KSq0