Thursday , March 13 2025 5:48 PM
Home / Off- Beat / जब बाइक चलाकर बच्चे को किडनैप करने आया बंदर, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो

जब बाइक चलाकर बच्चे को किडनैप करने आया बंदर, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो


​कब किसी के साथ क्या हो जाए कोई कह नहीं सकता। कई बार कुछ ऐसी घटना घट जाती है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला एक वीडियो में जहां एक बंदर बाइक पर आया और बच्ची को खींचकर अपने साथ ले जाने लगा।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो इंडोनेशिया के जकार्ता का बताया जा रहा है। मार्क रेयन नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘बंदर मोटरसाइकिल राइड कर रहा हैं, बच्चों को खींचने की कोशिश करता है। नैचर खुद को राहत दे रहा है। हम हैं वायरस।

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बंदर बाइक चलाते हुए गली में घुसता है और सीधा वहां बैठी बच्ची को पकड़ लेता है। वह मासूम को तेजी से घसीटते हुए लेकर भागने की कोशिश करता है। हालांकि लोगों का हंगामा सुन वह डर कर भाग निकलता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने तहलका मचा दिया है। लोग बंदर की इस हरकत को देख काफी हैरान हैं।