Tuesday , November 18 2025 11:29 PM
Home / Uncategorized / इजरायल का नामोनिशान मिटा देगा? अब हमला हुआ तो एक साथ 2000 एडवांस बैलिस्टिक मिसाइल दागेगा ईरान, कारखानों में 24 घंटे काम

इजरायल का नामोनिशान मिटा देगा? अब हमला हुआ तो एक साथ 2000 एडवांस बैलिस्टिक मिसाइल दागेगा ईरान, कारखानों में 24 घंटे काम


जून महीने में हुए संघर्ष के दौरान ईरान ने 12 दिनों की लड़ाई में करीब 500 एडवांस बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थी। वो भी अलग अलग। फिर भी इजरायल सिर्फ 90 प्रतिशत मिसाइलों को ही इंटरसेप्ट कर पाया और करीब 50 मिसाइलें इजरायल के ऊपर गिरीं। इन मिसाइलों के गिरने से इजरायल में भारी नुकसान हुआ था।
ईरान से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल अब अगर हमला करता है तो उसके ऊपर एक साथ 2000 मिसाइलें लॉन्च की जाएंगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान में मिसाइल बनाने वाले कारखाने 24 घंटे काम कर रहे हैं और दनादन मिसाइलों का निर्माण किया जा रहा है। ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और देश का डिफेंस सेक्टर, बैलिस्टिक मिसाइल शस्त्रागार का विस्तार करने के लिए लगातार काम कर रहा है। ईरानी अधिकारियों का मानना है कि अब अगर इजरायल किसी भी हमले का दुस्साहस करता है तो फिर उसे विनाशक हमले का सामना करना पड़ेगा। आपको बता दें कि 2000 मिसाइलें एक साथ अगर दाग दिया जाए तो किसी भी देश में विनाश आ सकता है।
आपको बता दें कि जून महीने में हुए संघर्ष के दौरान ईरान ने 12 दिनों की लड़ाई में करीब 500 एडवांस बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थी। वो भी अलग अलग। फिर भी इजरायल सिर्फ 90 प्रतिशत मिसाइलों को ही इंटरसेप्ट कर पाया और करीब 50 मिसाइलें इजरायल के ऊपर गिरीं। इन मिसाइलों के गिरने से इजरायल में भारी नुकसान हुआ था। लेकिन अगर 2000 मिसाइलें वाकई दागी जाती हैं तो शायद इजरायल में ऐसी तबाही आएगी, जिसकी कल्पना करना मुश्किल है। हां, ये बात अलग है कि फिर इजरायल की जवाबी कार्रवाई भी वैसी ही हो।