
जो बाइडन ने यह कहते हुए राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है कि यही उनकी पार्टी के हित में है। बाइडन ने यह फैसला ऐसे समय पर लिया है, जब अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने में महज चार महीने का समय बचा है। इससे व्हाइट हाउस की रेस दिलचस्प हो गई है।
जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने के फैसले के बाद देश के राजनीतिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव आया है। बाइडन के हटने के बाद इस बात की चर्चा है कि डेमोक्रेटिक पार्टी से अब डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देने के लिए कौन चुनाव मैदान में उतरेगा। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम की बात सबसे ज्यादा हो रही है लेकिन एक और नाम तेजी से दावेदारों की लिस्ट में ऊपर आया है। ये नाम पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा का है। डेमोक्रेटिक हलकों से परे भी मिशेल ओबामा की एक लोकप्रियता है, जो उनकी दावेदारी को मजबूत कर रही है। अमेरिका की प्रथम महिला के तौर पर भी उन्होंने अच्छी छाप छोड़ी थी। मिशेल की संभावित उम्मीदवारी ने राजनीतिक गुटों में उत्साह पैदा किया है तो कुछ लोगों की चिंता भी बढ़ाई है।
फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में हुए इप्सोस पोल में मिशेल ओबामा इकलौती डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैं, जो आमने-सामने की टक्कर में डोनाल्ड ट्रंप को हरा सकती हैं। पोल में दिखाया गया कि वह ट्रंप से आगे हैं। वहीं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सहित अन्य उम्मीदवार ट्रंप के खिलाफ इस पोल में पीछे हैं। नोबल प्रेडिक्टिव इनसाइट्स के सहयोग से द सेंटर स्क्वायर वोटर्स वॉयस के सर्वे में भी डेमोक्रेट-झुकाव वाले संभावित मतदाताओं में से 24 प्रतिशत ने दूसरे उम्मीदवारों की तुलना में मिशेल ओबामा को पसंद किया, जबकि कमला हैरिस 7 प्रतिशत के साथ काफी पीछे हैं।
रिपब्ल्किन का भी ओबामा की दावेदारी पर ध्यान – रिपोर्ट के मुताबिक, रिपब्लिकन हस्तियों ने भी मिशेल ओबामा की संभावित उम्मीदवारी पर ध्यान दिया है। अमेरिकी सीनेटर केविन क्रैमर ने न्यूयॉर्क मैगजीन से कहा कि मिशेल ओबामा शायद एक ऐसी व्यक्ति होंगी जो आगे आकर पार्टी को एकजुट रख सकती हैं। हालांकि मताम कयासों के बावजूद मिशेल ओबामा ने चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। एक कार्यक्रम में मिशेल ने कुछ समय पहले कहा था कि राजनीति मेरी आत्मा में नहीं है। मेरी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं है।
Home / News / बाइडन के चुनावी रेस से हटने के बाद मिशेल ओबामा होंगी उम्मीदवार? जानें क्यों बढ़ी पूर्व प्रेसीडेंट की पत्नी के नाम की उम्मीद
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website