
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रोमांचक होने वाला है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी। दोनों ही टीमें पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी।
आईपीएल 2025 का 18वां संस्करण अपने रोमांचक समापन की ओर बढ़ रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच 3 जून को अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस बार टूर्नामेंट को एक नया विजेता मिलेगा, क्योंकि दोनों टीमें अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं। आरसीबी इस बार चौथी बार फाइनल में पहुंची है, जबकि पंजाब किंग्स की यह दूसरी फाइनल एंट्री है। पंजाब ने क्वालिफायर 2 में मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, आरसीबी ने पूरे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट – फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सेंट्रल पिच पर खेला जाएगा, जहां दोनों छोर पर बाउंड्री की लंबाई समान रहेगी। आईपीएल 2025 में यह मैदान हाई स्कोरिंग रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फाइनल एक हाई-स्कोरिंग मैच हो सकता है। इस सीजन अभी तक यहां 8 मुकाबले हुए हैं। इसमें 11 बार टीमों ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया। दो बार टीमों ने 200 से ज्यादा का टारगेट चेज भी किया है।
टॉस जीतने वाली टीम क्या करेगी? – टॉस जीतने वाली टीम दूसरी पारी में ओस के असर को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है। दूसरी पारी में गेंदबाजों को ग्रिप करने में परेशानी हो सकती है, जिससे बल्लेबाजों को फायदा मिल सकता है। हालांकि इस मैदान का रिकॉर्ड थोड़ा अलग रहा है। इस सीजन 8 में से 6 मुकाबले पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने जीते हैं। सिर्फ दो बार रनचेज करने वाली टीम विजेता बनी है। इसमें पंजाब और मुंबई के बीच हुआ दूसरा क्वालिफायर भी शामिल है।
हेड टू हेड कैसा रिकॉर्ड है? – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच कांटे की टक्कर होती है। हेड टू हेड में दोनों के बीच बराबरी की टक्कर है। अभी तक दोनों के बीच 36 मुकाबले हुए हैं। इसमें 18 मैच आरसीबी ने जीते हैं जबकि 18 मैच ही पंजाब किंग्स के नाम रहे हैं। इस सीजन दोनों के बीच 3 मुकाबले हुए हैं। इसमें दो आरसीबी ने जीते हैं और पंजाब को एक में जीत मिली है।
अहमदाबाद में मौसम का हाल – AccuWeather के अनुसार, मैच की शुरुआत में अहमदाबाद का तापमान लगभग 36°C रहेगा, जो मैच के अंत तक 31°C तक गिर सकता है। नमी का स्तर 52% से 63% के बीच रहेगा। आसमान अधिकतर समय बादलों से ढका रहेगा, हालांकि बारिश की संभावना केवल 2% से 5% के बीच है। क्वालिफायर-2 में यहां बारिश हुई थी और इसकी वजह से दो घंटे 15 मिनट की देरी से मुकाबला शुरू हो पाया था।
संभावित प्लेइंग इलेवन – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड। इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा।
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक। इम्पैक्ट प्लेयर- युजवेंद्र चहल।
Home / Sports / बल्लेबाज मचाएंगे धूम या गेंदबाजों को होगा जलवा, आईपीएल फाइनल में कैसी होगी अहमदाबाद की पिच
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website