
नई दिल्ली :कप्तान विराट के बाद अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए है. इसके साथ वो आइसीसी टी-20 की रैंकिंग में चौथे नंबर पर आ गए है.
केन विलियमसन ने बंगलादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में उम्दा प्रदर्शन कर छठेवे नंबर से सीधे चौथे नंबर पर आ गए है. विलियमसन के अलावा विराट ही दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो मौजूदा समय में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में रैंकिंग में टॉप के पांच बल्लेबाजों में शामिल हैं. विराट इस समय आइसीसी की टी 20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक पर, वनडे रैंकिंग में नंबर दो पर जबकि टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर दो पर मौजूद हैं.
इसकी सबसे खास बात यह है कि ये दोनों खिलाडी मेलिशिया में हुए अंडर19 वर्ल्ड कप 2008 में अपने-अपने देशों की कप्तानी कर चुके हैं. वही उस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ – लूइस नियम के आधार पर 12 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website