हमेशा शांत रहने वाले क्रिकेट के जेंटलमैन राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद आक्रामक हो गए। उनका जश्न देखकर किसी को भरोसा ही नहीं हुआ कि वह राहुल द्रविड़ ही हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने राहुल द्रविड़ को जीत के बाद हवा में भी उछाल दिया।
टी20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक था। इसके ठीक बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो गया। फिर भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल राहुल द्रविड़ को हेड कोच की जिम्मेदारी मिली। शास्त्री का कोचिंग करियर उपलब्धियों से भरा था लेकिन उनके पास आईसीसी ट्रॉफी नहीं थी। द्रविड़ से टीम इंडिया के फैंस को आईसीसी ट्रॉफी चाहिए थी। तीन टूर्नामेंट और दो फाइनल में हार के बाद राहुल द्रविड़ अपने आखिरी टूर्नामेंट में आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफल रहे।
राहुल द्रविड़ को हवा में उड़ाया – राहुल द्रविड़ खिलाड़ी के रूप में कोई विश्व कप नहीं जीत पाए थे। कोच के रूप में भी पहले तीन टूर्नामेंट में उनके हाथ निराशा लगी। हालांकि अपने आखिरी आईसीसी इवेंट में राहुल द्रविड़ विश्व चैंपियन कोच बन गए। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने राहुल द्रविड़ को हवा उड़ाया। इसकी शुरुआत रोहित शर्मा और विराट कोहली ने की। अन्य सभी ने भी इसका साथ दिया और राहुल द्रविड़ को गेंद की तरह हवा में उड़ाया गया।
कभी नहीं दिखा द्रविड़ का ऐसा रूप – राहुल द्रविड़ क्रिकेट के सबसे शांत खिलाड़ियों में शामिल हैं। महेंद्र सिंह धोनी को भी कई बार गुस्सा करते देखा जा चुका है लेकिन राहुल द्रविड़ के साथ ऐसा नहीं है। वह अपने करियर से लेकर निजी जीवन तक हमेशा शांत दिखे हैं। टी20 विश्व कप खिताब जीतने के बाद राहुल द्रविड़ का जश्न देखने लायक था। वह ट्रॉफी के उढ़ाकर हुकांर भर रहे थे। द्रविड़ का ऐसा रूप देखकर सभी क्रिकेट फैन हैरान हैं।
राहुल द्रविड़ का कोचिंग रिकॉर्ड – राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने 24 टेस्ट में 14 जीत हासिल की। 56 वनडे मैचों में टीम ने 41 को अपने नाम किया तो टी20 इंटरनेशनल में 78 मैचों में टीम 56 में विजेता रही। चार आईसीसी ट्रॉफी में द्रविड़ एक को जीतने में सफल रहे जबकि दो बार फाइनल और एक बार सेमीफाइनल में पहुंचे। एशिया कप 2023 को भी भारत ने जीता था।
They are making it extra special for Dravid. Kohli behind the planning. 🤣 pic.twitter.com/dhe4wUoPYV
— ∆ 🏏 (@CaughtAtGully) June 29, 2024