चंडीगढ़: भारतीय टीम के खिलाड़ी युवराज सिंह आज हेजल कीच के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने फतेहगढ़ साहिब के डेरे दुफेड़ा गुरुद्वारे में फेरे लेकर पंजाबी रीति-रीवाज में शादी की। इस दौरान युवी के खास मेहमान ही शामिल थे। मगंलवार को जब मेहंदी की रस्म और संगीत समारोह आयोजित किया गया था तो उस समय भारतीय टीम के साथ इंगलैंड के खिलाड़ी भी मौजूद रहे।
मेहंदी रस्म के दौरान युवी के पिता योगराज और उनकी दूसरी पत्नी नीना भी आए थे। वहीं, युवी के भाई जोरावर और मां शबनम मेहमानों का स्वागत करते नजर आए। मेहंदी और संगीत समारोह में युवी-हेजल ने सभी का हाथ जोड़कर स्वागत किया। युवी ने काले रंग की शेरवानी पहनी हुई थी। वहीं, हेजल भी काले और क्रीम रंग के डिजाइनर लहंगे में थी।
युवराज और हेजल होटल से दोपहर के 2 बजे गुरुद्वारे के लिए रवाना हुए थे। इसके बाद यहां पर दोपहर करीब 3:30 बजे दोनों का आनंद कारज हुआ। युवी अब 2 दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज से गोवा में शादी करेंगे और 3 दिसंबर को युवी के गोवा स्थित घर में ब्रंच का आयोजन होगा। 5 दिसंबर को दिल्ली में संगीत का आयोजन व 7 दिसंबर को दिल्ली में ही रिसेप्शन होगी।