
जोहरान ममदानी ने हिंदू अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए एक तरह से सफाई देने की कोशिश की और कहा कि “मैं मोदी का इसलिए आलोचक रहा हूं क्योंकि मैं जिस नजरिए के साथ बड़ा हुआ हूं, वह एक ऐसे भारत का था जो बहुलवादी था, एक ऐसा भारत जहां हर कोई शामिल हो।”
न्यूयॉर्क में मेयर चुनाव से पहले जोहरान ममदानी ने कठिन चुनावी रास्ता देखते हुए पीएम मोदी को लेकर अपने सुर नरम कर दिए हैं। जोहरान ममदानी, जो भारतीय-अमेरिकी फिल्मकार मीरा नायर और महमूद ममदानी के बेटे हैं, उन्होंने पहले भी पीएम मोदी को ‘युद्ध अपराधी’ कहा था, लेकिन अब उनके सुर बदलते जा रहे हैं। जोहरान ममदानी ने अपने उस बयान को बचाव करते हुए न्यूयॉर्क में एक दिवाली कार्यक्रम के दौरान कहा कि “वो एक ऐसे भारत में पले बढ़े हैं, जो हर किसी का था और जहां बहुलवाद का जश्न मनाया जाता है।” उनकी कोशिश भारतीय मूल के मतदाताओं का वोट हासिल करना है, जो अब निर्णायक फैसला लेने की स्थिति में पहुंच गये हैं।
दिवाली के मौके पर जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के कई मंदिर गये और हिंदू वोटरों को अपने साथ करने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आरएसएस को लेकर बात की और अपने सुर को नरम किया। उन्होंने अपने पुराने ‘मोदी को युद्ध अपराधी’ बताने वाले बयान का बचाव करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी भाजपा इस नजरिए के साथ भारत का नेतृत्व कर रहे हैं कि देश में “केवल कुछ खास तरह के भारतीयों के लिए ही जगह है।”
Home / Uncategorized / न्यूयॉर्क मेयर चुनाव फंसा तो मंदिर-मंदिर भाग रहे जोहरान ममदानी, पीएम मोदी पर नरम हो गये सुर, दिवाली पर ‘टेंपल रन’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website