ब्रिस्बेनः सांपों को लड़ते हुए देखना जितना रोचक होता है, उतना ही डरावना भी। इन दिनों सोशल मीडिया पर दो अजगरों के बीच बेडरूम में हो रही लड़ाई का रोमांचक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन का है और इसमें दो अजगर एक मादा सांप के लिए लड़ रहे हैं और एक-दूसरे को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं। ब्रिस्बेन में यह घटना उस समय घटी, जब महिला घर पर अकेली थी और दो नर अजगर उसके घर में आकर लड़ने लगे।
दोनों अजगर केनमोर हिल्स से छत पर आ गए और लड़ते हुए बेडरूम में चले गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों सांप लिपटकर एक-दूसरे को काबू करने का प्रयास कर रहे हैं। इस वीडियो की सबसे रोचक बात यह है कि दोनों नर अजगर एक मादा सांप की चाहत में लड़ रहे हैं। रिपोर्ट में सांप पकड़ने वालों के हवाले से यह बात कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार, स्नेक कैचर्स लाना फील्ड ने बताया कि उन्हें पता है कि मादा सांप यहीं कहीं आसपास है, क्योंकि वहां पर मादा सांप द्वारा छोड़ा जाने वाला पदार्थ फेरोमोन्स पड़ा हुआ है। फील्ड ने ही सांपों की लड़ाई का यह वीडियो बनाया है, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बाद में दोनों अजगर को पकड़कर एक पहाड़ी क्षेत्र में छोड़ दिया गया।