भारतीय क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2024 जीत लिया है। अब वे 6 जुलाई से शुरू हो रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा कर रहे हैं। युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया गया है। सीनियर टीम को वर्ल्ड कप के बाद आराम दिया गया है। टीम इंडिया क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए नअए खिलाड़ियों को तराश रही है। इस टीम की अगुवाई सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल करेंगे और अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तुषार देशपांडे को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। यह नई भारतीय टीम बुधवार को हरारे पहुंची और रियान, देशपांडे जैसे खिलाड़ी देश के लिए खेलने के उत्साह को छिपा नहीं सके।
रियान पराग, जिन्होंने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी की थी और 16 मैचों में 4 अर्धशतक सहित 573 रन बनाकर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह भारत के लिए खेलने को लेकर इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने अपना पासपोर्ट और दो फोन खो दिए।
रियान पराग ने खोए अपने दो फोन और पासपोर्ट – बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में पराग ने कहा, ‘बहुत ज्यादा उत्साहित हूं कि अपना पासपोर्ट भूल गया। अपना फोन भूल गया। भूला नहीं हूं, गुम कर दिया है। लेकिन अब मेरे पास है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘बचपन से ही इस तरह से यात्रा करने का सपना था। मैच तो खेलते ही हैं, पर यात्रा करना, भारतीय कपड़े पहनना, ये सपने जैसा है। ये लगभग पूरी तरह से नई टीम है, बहुत सारे नए और कुछ पुराने खिलाड़ी। बचपन से मेरा सपना था। जिम्बाब्वे से एक खास जुड़ाव होगा।’ उनके अलावा, बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भी बताया कि भारतीय टीम में चुने जाने के बाद उन्हें उनके पंजाब टीम के साथी शुभमन गिल का फोन आया था।
अभिषेक ने कहा, ‘चयन होने के बाद गिल का फोन आया, बहुत अच्छा लगा। इंटरव्यू से पहले घर पहुंचा तो मेरे माता-पिता इंटरव्यू दे रहे थे। गर्व महसूस हुआ। पहले दिन से ही मेरा सपना था कि मैं भारत के लिए खेलूं। मुझे पता था कि अगर मैं मेहनत करता रहूंगा तो मुझे मौका मिलेगा, लेकिन ये नहीं जानता था कि मैं भारत से बाहर, जिम्बाब्वे जाऊंगा।’
Home / Sports / खुशी के मारे फोन और पासपोर्ट खो दिया… जिम्बाब्वे दौरे से पहले रियान पराग के साथ हो गया खेल