Thursday , November 21 2024 6:26 PM
Home / Uncategorized / Trudeau ने कबूला: कनाडा सरकार ने की कई गलतियां, इमीग्रेशन नीति में बड़े बदलाव की बात की

Trudeau ने कबूला: कनाडा सरकार ने की कई गलतियां, इमीग्रेशन नीति में बड़े बदलाव की बात की


कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) ने स्वीकार किया है कि उनकी सरकार ने कुछ गलतियां की हैं। ट्रूडो ने यूट्यूब पर एक 6 मिनट से अधिक का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कनाडा की इमीग्रेशन नीति में बड़े बदलाव की बात की। बढ़ती जनसंख्या, महंगाई और नौकरियों की कमी के कारण ट्रूडो को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। पिछले महीने, कनाडाई सरकार ने घोषणा की थी कि वह अगले साल पीआर (स्थायी निवास) की संख्या में 18 प्रतिशत से अधिक की कमी करेगी। 2025-27 इमीग्रेशन योजना के तहत यह फैसला लिया गया था। ट्रूडो ने अपने वीडियो में स्थायी निवासियों की संख्या में गिरावट और अस्थायी विदेशी कामकाजी कार्यक्रमों में बदलाव की जानकारी दी।
ट्रूडो ने कहा, “पिछले दो सालों में हमारी जनसंख्या तेजी से बढ़ी है। कुछ फर्जी कॉलेज और बड़े कॉर्पोरेशनों ने अपनी मंशा के लिए हमारे इमीग्रेशन सिस्टम का दुरुपयोग किया है।” उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद, कामकाजी लोगों को देश में लाने की मांग बढ़ी थी। “हमने कामकाजी लोगों को बुलाया क्योंकि उस समय यह सही कदम था। हमारी अर्थव्यवस्था बढ़ी, रेस्तरां और दुकानें फिर से खुलीं, और व्यापार चलते रहे, लेकिन कई लोगों ने इसका गलत फायदा उठाया और सिस्टम को धोखा देने का काम किया।”ट्रूडो ने आगे कहा, “बहुत से कॉलेज और विश्वविद्यालय अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय छात्रों का शोषण करते हैं। इस धोखाधड़ी को रोकने की जरूरत है।”
उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षा संस्थाओं ने घरेलू छात्रों की तुलना में अंतरराष्ट्रीय छात्रों से हजारों डॉलर अधिक शुल्क लिया। इसके अलावा, ट्रूडो ने यह भी माना कि कनाडा ने इन समस्याओं का समाधान करने में देरी की। “जब महामारी के बाद स्थिति सुधरी, तब कई व्यवसायों को अब अतिरिक्त कर्मचारियों की जरूरत नहीं थी।”ट्रूडो ने कहा कि कनाडा अगले दो सालों में जनसंख्या वृद्धि को रोकने की कोशिश करेगा और 2027 के बाद इसे धीरे-धीरे बढ़ाना शुरू करेगा। उन्होंने बताया कि कनाडा ने स्थायी निवास की संख्या में लगातार कमी की है। 24 अक्टूबर को, कनाडा की इमीग्रेशन, रिफ्यूजीज़ और सिटीजनशिप (IRCC) ने 2025 में पीआर की संख्या 500,000 से घटाकर 395,000 करने का ऐलान किया। 2026 के लिए यह संख्या 380,000 और 2027 में 365,000 करने का लक्ष्य है। इस साल पीआर की संख्या 485,000 थी।
कनाडा में प्रवासियों की बढ़ती संख्या के साथ-साथ घरों की कीमतें भी बढ़ी हैं, जिसके कारण लोगों को रहने में कठिनाइयाँ हो रही हैं। इसके कारण, ट्रूडो सरकार के लिए अगले चुनावों में सत्ता में आने की संभावनाएँ कम हो रही हैं। कनाडा में अक्टूबर 2025 में चुनाव होने हैं और उससे पहले, ट्रूडो सरकार को हाउस ऑफ कॉमन्स में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।