साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का ग्रुप बी मुकाबला आज खेला जाना है। साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह मैच बेहद अहम है। ऐसे में यह जान लेना बेहद जरूरी है कि कराची के स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच की पिच कैसी है।
चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी मुकाबले में आज इंग्लैंड की टीम का सामना साउथ अफ्रीका से है। इस मैच में खेलने वाली इंग्लैंड की टीम पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट कटाना चाहेगी। यह मैच कराची के कराची स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बड़े मैच से पहले यह जान लेना जरूरी है कि कराची स्टेडियम की पिच कैसी है।
कैसी है कराची की पिच – कराची स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी रही है। यहां बल्लेबाजों को रन कूटने का काफी मौका मिलता है। अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में हुए मैचों में यहां बड़े स्कोर देखने को मिले हैं।
साउथ अफ्रीका की टीम ने यहां अफगानिस्तान के खिलाफ 300 से ज्यादा का स्कोर बनाकर मैच जीता था। वहीं इंग्लैंड की टीम भी टूर्नामेंट में 300 के ऊपर स्कोर 2 बार बना चुकी है, ऐसे में आज के मैच में भी बड़े स्कोर देखने को मिल सकते हैं।
कराची में मौसम रहेगा साफ – कराची में शुक्रवार को मौसम की बात करें तो आज पूरे दिन धूप खिली रहेगी और बारिश का कोई चांस नजर नहीं आता है। मैच के दौरान तापमान 20 डिग्री के आसपास रहेगा। ऐसे में मैच पूरा होने की उम्मीद है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैच में 50 ओवर पूरे फेंके जाने की उम्मीद है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11: – इंग्लैंड: बेन डकेट, फिल साल्ट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान), आदिल राशिद, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद।
दक्षिण अफ़्रीका: रयान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्क्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, रासी वैन डेर डुसेन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, मार्को जानसन, लुंगी एनगिडी।
Home / Sports / इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका मैच पर टिका सेमीफाइनल का फैसला, कैसी है कराची के नेशनल स्टेडियम की पिच?