राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों के खिलाफ अमेरिका के कई शहरों में 17 जुलाई को विरोध प्रदर्शन होंगे। जनवरी के बाद से यह चौथा बड़ा विरोध प्रदर्शन है। इस दौरान दिवंगत कांग्रेस प्रतिनिधि जॉन लुईस को उनकी पु्ण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी जाएगी।
अमेरिका में 17 जुलाई को देशव्यापी “गुड ट्रबल लाइव्स ऑन” विरोध प्रदर्शन होने वाले हैं। इन प्रदर्शनों में दिवंगत कांग्रेसी जॉन लुईस को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इन विरोध प्रदर्शनों का उद्देश्य राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में नागरिक अधिकारों से जुड़ी नीतियों का विरोध करना है। पूरे देश में 1,600 से ज़्यादा जगहों पर प्रदर्शन होंगे, जिनमें सवा लाख से ज़्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है।
यह विरोध प्रदर्शन जॉन लुईस की पांचवीं पुण्यतिथि पर हो रहे हैं। जॉन लुईस ने कांग्रेस में 17 बार सेवा की थी। उन्होंने नागरिक अधिकार आंदोलन में भी बड़ी भूमिका निभाई थी। वे अक्सर शांतिपूर्ण विरोध के ज़रिए “गुड ट्रबल” करने की बात करते थे। आयोजकों का कहना है कि ये प्रदर्शन ट्रम्प के कार्यकाल में नागरिक अधिकारों को कमज़ोर करने के विरोध में हैं। ट्रांसफॉर्मेटिव जस्टिस कोएलिशन जैसे कई संगठन इन कार्यक्रमों का नेतृत्व कर रहे हैं। इसी तरह के संगठनों ने 14 जून को “नो किंग्स” विरोध प्रदर्शन भी आयोजित किए थे। उनमें 2,100 जगहों पर लाखों लोग शामिल हुए थे। अमेरिका में जनवरी के बाद से 17 जुलाई का कार्यक्रम चौथा बड़ा विरोध प्रदर्शन है।
Home / Uncategorized / अमेरिका में गुरुवार को डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों के विरोध में 1600 से अधिक स्थानों पर ‘गुड ट्रबल’ विरोध प्रदर्शन