Wednesday , November 19 2025 11:06 AM
Home / Uncategorized / खरगे, स्टॉलिन, नवीन पटनायक… उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले राजनाथ सिंह को बीजेपी ने दी खास जिम्मेदारी

खरगे, स्टॉलिन, नवीन पटनायक… उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले राजनाथ सिंह को बीजेपी ने दी खास जिम्मेदारी

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए ने कमर कस ली है। सीपी राधाकृष्णन की उम्मीदवारी के बाद, राजनाथ सिंह ने स्टालिन, पटनायक और जगन रेड्डी से समर्थन मांगा है। फडणवीस ने महाराष्ट्र के क्षेत्रीय दलों से राधाकृष्णन को वोट देने की अपील की है।
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए एनडीए जोरशोर से जुट गया है। सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित करने के बाद पार्टी ने अगली रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। बीजेपी ने एनडीए उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने भरोसेमंद और अनुभवी नेता को मोर्चे पर लगाया है। पार्टी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सीपी राधाकृष्णन के नाम पर आम सहमति पर व्यापक समर्थन हासिल करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
इस क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन के लिए व्यापक समर्थन जुटाने की कोशिश की। उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (बीजेडी) से फोन पर बात की और आम सहमति बनाने के लिए उनका समर्थन मांगा। सिंह ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को भी फोन किया। जगन की पार्टी वाईएसआरसीपी के 11 सांसद हैं। जगन ने एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करने का वादा किया है।