
भारत दौरे पर आए सर्जियो गोर लगातार यूएस-इंडिया रिलेशन को मजबूत करने की कोशिश में जुटे हैं। डिफेंस से लेकर ट्रेड तक हर मुद्दे पर बातचीत जारी है। इस बीच उन्होंने भारत के जेम्स बॉन्ड से मुलाकात की है, जानें क्या हुई बात।
यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस तरह से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ का फैसला लिया, उसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने लगा था। हालांकि, अमेरिका भी भारत से रिश्तों की अहमिहत समझता है। यही वजह है कि ट्रंप के करीबी माने जाने वाले भारत में यूएस के नए राजदूत सर्जियो गोर दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से खास मुलाकात की और भारत-अमेरिका के रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने पर जोर दिया। इस बीच सर्जियो गोर ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की।
‘भारत के जेम्स बॉन्ड’ से मिले सर्जियो गोर – भारत में यूएस एंबेसी ने सर्जियो गोर और अजीत डोभाल के मुलाकात की तस्वीरें शेयर की। गोर ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगा। अमेरिका और भारत एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सर्जियो गोर ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है और दोनों देशों के बीच भविष्य में रिश्ते और मजबूत होंगे, इसको लेकर वे आशावादी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना खास दोस्त मानते हैं। यूएस हमशा से भारत के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है। राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व में मैं दोनों देशों को लेकर आने दिनों के लिए आशावादी हूं।
Home / Uncategorized / अजीत डोभाल से क्यों मिले अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर… डिफेंस से ट्रेड तक किन मुद्दों पर बात, हर डिटेल्स
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website