Wednesday , November 19 2025 9:51 AM
Home / Uncategorized / कांग्रेस के सिर पर ‘कट्टा’ आरजेडी ने छीन लिया मुख्यमंत्री पद… पीएम मोदी के इस बयान पर क्या बोले खरगे

कांग्रेस के सिर पर ‘कट्टा’ आरजेडी ने छीन लिया मुख्यमंत्री पद… पीएम मोदी के इस बयान पर क्या बोले खरगे


बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद पर कांग्रेस पर दबाव बनाने का आरोप लगाया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे हास्यास्पद और झूठ बताया है।
आने वाले कुछ दिनों में बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर मतदान होना है। जैसे जैसे मतदान की तारीख पास आ रही है, वैसे वैसे बिहार में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। सभी पार्टियां वोटिंग से पहले अपने वोटरों को साधने में लगी हैं। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोप का खंडन किया
पीएम मोदी ने लगाया था ये आरोप – दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल ने कांग्रेस पर तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए महागठबंधन का उम्मीदवार घोषित करने का दबाव डालने का आरोप लगाया था।
कांग्रेस नेता खरगे ने पीएम के आरोप का खंडन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी “हास्यास्पद” है। उनके पास कहने के लिए और कुछ नहीं है। मैं आज बिहार में इसका जवाब दूंगा। वह जो कह रहे हैं वह झूठ है। कोई किसी को बंदूक की नोक पर मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं कहेगा।
पीएम का ऐसा कहना ‘हास्यास्पद’ – उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी इस देश के प्रधानमंत्री हैं। उनका ऐसा बाते कहना हास्यास्पद है। यह उनके स्तर को दर्शाता है। वह उस स्तर को दरकिनार कर रहे हैं जिस पर एक प्रधानमंत्री को बोलना चाहिए और बिहार में चुनावी भाषण दे रहे हैं।
बंद दरवाजों के पीछे चल रही गुंडागर्दी – पीएम मोदी ने भोजपुर में एक रैली में कहा कि नामांकन दाखिल करने से ठीक एक दिन पहले, बंद दरवाजों के पीछे गुंडागर्दी चल रही थी। राजद ने कांग्रेस के सिर पर कट्टा रखकर अपनी सीट सुरक्षित कर ली। उन्होंने जंगलराज की पाठशाला में सबक सीखा है। ऐसे तत्व बिहार का कभी भला नहीं कर सकते।
एक-दूसरे का सिर फोड़ देंगे – उन्होंने आगे दावा करते हुए कहा कि कि गठबंधन के सहयोगी दल बंटे हुए हैं और चुनाव के बाद “एक-दूसरे का सिर फोड़ देंगे। आपको बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए मतदान दो चरणों में होगा: 6 और 11 नवंबर को, तथा मतगणना 14 नवंबर को होगी।