
भारत ने बांग्लादेश से लगी अपनी संवेदनशील सीमा पर तीन नई सैन्य चौकियां (गैरीसन) स्थापित की है। इस कदम को भारत की सुरक्षा नीति में एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
भारत ने बांग्लादेश से लगी अपनी संवेदनशील सीमा पर तीन नई सैन्य चौकियां (गैरीसन) स्थापित की है। इस कदम को भारत की सुरक्षा नीति में एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है, खासकर उस समय जब दिल्ली को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बढ़ते संबंधों पर चिंता है।
कहां कहां बनाई चौकियां – नई चौकियां धुबरी के पास बामुनी, किशनगंज और चोपड़ा में बनाई गई हैं। ये अब पूरी तरह चालू हो चुकी हैं और सेना व सीमा सुरक्षा बल (BSF) के लिए फोर्स मल्टीप्लायर की तरह काम करेंगी। इनका उद्देश्य 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा में मौजूद सुरक्षा खामियों को भरना और किसी भी संभावित घुसपैठ या आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना है।
सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर भारत की सुरक्षा चिंताएं – यह घटनाक्रम ऐसे वक्त में सामे आया है जब रणनीतिक दृष्टि से अहम सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर भारत की सुरक्षा चिंताएं बढ़ी हुई हैं। मात्र 22 किलोमीटर चौड़ा यह इलाका, जिसे अक्सर ‘ चिकन नेक ‘ कहा जाता है, भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को बाकी देश से जोड़ने वाली एकमात्र कड़ी है। यहां किसी भी तरह की बाधा भारत के आठों पूर्वोत्तर राज्यों को बाकी देश से अलग कर सकती है, जिससे सैन्य आपूर्ति और अरबों के व्यापार पर असर पड़ सकता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website