Wednesday , November 19 2025 3:06 AM
Home / Uncategorized / पाकिस्तान फिर बेनकाब… हाफिज सईद के आतंकी हेडक्वार्टर पहुंचा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का करीबी

पाकिस्तान फिर बेनकाब… हाफिज सईद के आतंकी हेडक्वार्टर पहुंचा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का करीबी

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के करीबी समझे जाने वाले एक मंत्री ने हाफिज सईद से जुड़े एक संगठन के कार्यालय का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने हाफिज सईद के इस संगठन के पाकिस्तान सरकार की ओर से मिलने वाले समर्थन की पुष्टि की। इसे पाकिस्तान सरकार के आतंकवाद के समर्थन के रूप में देखा जा रहा है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सहयोगी ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी हाफिज सईद से जुड़े एक संगठन के कार्यालय का दौरा किया है। इससे पाकिस्तान की आतंकवाद परस्त नीति एक बार फिर दुनिया के सामने आई है। हालांकि, पाकिस्तान पूरी दुनिया में घूम-घूमकर खुद को आतंकवाद का पीड़ित देश बताने का ढोंग करता है। जबकि, सच्चाई यह है कि आज पूरी दुनिया में फैले आतंकी नेटवर्क के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं। पाकिस्तान वही देश है, जहां अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन छिपा हुआ था। यह दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जहां सबसे अधिक संयुक्त राष्ट्र से प्रतिबंधित आतंकवादी रहते हैं।
मरकजी मुस्लिम लीग के ऑफिस पहुंचे शहबाज के मंत्री -रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के करीबी सहयोगी मंत्री तलाल चौधरी ने गुरुवार को 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उद-दावा की राजनीतिक शाखा, पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) के नेताओं से शिष्टाचार भेंट की और फैसलाबाद स्थित अपने कार्यालय में उनसे मुलाकात की। सीनेटर और गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने लाहौर से लगभग 130 किलोमीटर दूर फैसलाबाद स्थित पीएमएमएल हाउस का दौरा किया, जहाँ राजनीतिक दल के नेताओं ने उनका स्वागत किया।