Wednesday , November 19 2025 1:52 AM
Home / Uncategorized / कहीं पाकिस्तान की नींद न उड़ जाए… भारतीय वायुसेना ने तैनात किए सुखोई विमान, फ्रांस के साथ करने जा रही ये काम

कहीं पाकिस्तान की नींद न उड़ जाए… भारतीय वायुसेना ने तैनात किए सुखोई विमान, फ्रांस के साथ करने जा रही ये काम

भारतीय वायुसेना ने फ्रांस में फ्रांसीसी वायु सेना के साथ 12 दिवसीय हवाई अभ्यास ‘गरुड़’ शुरू किया है। इस अभ्यास में सुखोई लड़ाकू विमान जटिल हवाई युद्ध परिदृश्यों में हिस्सा लेंगे, जिसका उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच अंतर-संचालन और परिचालन ज्ञान को बढ़ाना है। वहीं, भारत के इस कदम से पाकिस्तान की हालत जरूर पतली हो रही होगी।
भारत ीय वायु सेना ने रविवार से फ्रांस के मोंट-डे-मार्सन प्रांत में फ्रांसीसी वायु सेना के साथ 12 दिवसीय हवाई अभ्यास के लिए सुखोई लड़ाकू विमानों और अन्य उपकरणों को तैनात किया है। भारतीय वायुसेना के मुताबिक, ‘गरुड़’ अभ्यास का उद्देश्य यथार्थवादी परिचालन वातावरण में रणनीति और प्रक्रियाओं को ‘‘परिष्कृत’’ करना, परस्पर सीखना और दोनों सेनाओं के बीच अंतर-संचालन को बढ़ावा देना है। भारत के इस एक्शन से पाकिस्तान की नींद उड़नी तय मानी जा रही है।
भारतीय वायुसेना ने कहा कि सुखोई-30 एमकेआई विमान जटिल कृत्रिम हवाई युद्ध परिदृश्यों में फ्रांसीसी बहु-भूमिका वाले लड़ाकू विमानों के साथ काम करेंगे, जिसमें हवा से हवा में युद्ध, वायु रक्षा और संयुक्त हमला अभियानों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। भारतीय वायुसेना का दल 10 नवंबर को फ्रांस पहुंचा। भारतीय वायुसेना ने कहा कि अभ्यास ‘गरुड़-25’ दोनों वायु सेनाओं के बीच पेशेवर संवाद, परिचालन ज्ञान के आदान-प्रदान और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने का अवसर भी प्रदान करेगा।