Saturday , December 20 2025 10:49 PM
Home / Uncategorized / एक्सपोर्ट्स की बल्ले-बल्ले! भारत के हलाल सर्टिफिकेट को ओमान ने दी मंजूरी, अब अन्य 55 मुस्लिम देशों पर सरकार की नजर

एक्सपोर्ट्स की बल्ले-बल्ले! भारत के हलाल सर्टिफिकेट को ओमान ने दी मंजूरी, अब अन्य 55 मुस्लिम देशों पर सरकार की नजर


ओमान ने भारत के हलाल मीट सर्टिफिकेशन को मान्यता दे दी है। हलाल सर्टिफिकेशन का मतलब है कि मांस को इस्लामिक नियमों के अनुसार तैयार किया गया है। यह सुनिश्चित करता है कि मांस खाने के लिए सुरक्षित और शुद्ध है।
ओमान ने भारत के हलाल मीट सर्टिफिकेशन को आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है। यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। अब भारत सरकार 55 इस्लामिक देशों में भी इसी तरह की मान्यता दिलाने की कोशिश करेगी। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि भारत उन देशों से बात कर रहा है जहां मांस और मांस उत्पादों के निर्यात के लिए हलाल सर्टिफिकेशन जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘पिछले तीन-चार सालों से हम खाड़ी देशों से, जो हलाल उत्पादों के सबसे बड़े खरीदार हैं, यह कोशिश कर रहे हैं कि वे अनौपचारिक तरीकों के बजाय हमारे औपचारिक हलाल सर्टिफाइड उत्पादों को स्वीकार करें।’
ओमान की ओर से भारत के हलाल सर्टिफिकेशन को मान्यता देने से कई फायदे होंगे। इससे बार-बार टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही, खर्च कम होगा और भारतीय निर्यातकों के लिए बाजार में पहुंच आसान हो जाएगी। गोयल ने कहा, ‘हम इस बात पर जोर देंगे कि केवल आधिकारिक तौर पर स्वीकृत हलाल सर्टिफिकेशन ही माना जाए। यह एक सही और प्रक्रिया-आधारित हलाल सर्टिफिकेशन है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान एक औपचारिक और आधिकारिक हलाल सर्टिफिकेशन प्रक्रिया के जरिए हो, न कि उन अनियमित तरीकों से जो दशकों से चले आ रहे हैं।’