वेनिस। अभिनेत्री जेसिका चस्टेन ने पांच साल संबंध में रहने के बाद इटली के अपने प्रेमी जियान लुका पेसी डे प्रिपोसुलो से अपने गृह देश में शादी की है। पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी इटली शहर ट्रेविसो में पेसी डे प्रिपोसुलो के परिवारिक रियासत वाले स्थान में यह शादी हुई। यह स्थान वेनिस से एक घंटे से भी कम दूरी पर है।
शादी समारोह के लिए बुधवार को मेहमान पहुंचने लगे थे, इस दिन चस्टेन और पेसी डे प्रिपोसुलो दोनों अपने- अपने परिवार के सदस्यों के साथ दिखाई दिए।