Thursday , January 16 2025 1:44 AM
Home / Entertainment / बच्चों के लिए तैयार नहीं मैंडी मूर

बच्चों के लिए तैयार नहीं मैंडी मूर


लॉस एंजेलिस। अमेरिकी टेलीविजन शो ‘दिस इज अस’ के कलाकार माईलो वेंटीमिग्लिया ने बताया किशो में उनकी सह-कलाकार व गायिका-अभिनेत्री मैंडी मूर बच्चों के लिए तैयार नहीं हैं। ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ ने वेंटीमिग्लिया के हवाले से बताया, ‘‘मैं और मैंडी एक बार सेट पर बच्चों के साथ थे।

वह बहुत कठिन दिन था, बच्चे और उनके डायपर्स। मैंने मैंडी से कहा कि आप कैसे करेंगी तो उन्होंने कहा मैं ऐसे ही ठीक हूं, मुझे बच्चों की जरूरत नहीं।’’
मैंडी ने कहा कि प्रसिद्ध टेलीविजन शो में रेबेका पियरसन के किरदार ने मां बनने की उनकी इच्छा को प्रभावित किया। इस शो का पहला सीजन भारत में स्टार वल्र्ड और स्टार वल्र्ड एचडी पर 14 अगस्त से प्रसारित होगा।