नई दिल्ली: WWE में अकसर ही कई घटनाएं घटती रहती है लेकिन उस वक्त सभी शॉक्ड रह गए जब सबसे पॉपुलर समरस्लैम इवेंट के दौरान रेसलर रैन्डी ऑर्टन के सिर से खून निकलने लगा लेकिन इसके बावजूद भी लेसनर उनके सिर पर मुक्के मारते रहे।
दरअसल, इस इवेंट के दौरान रेसलर ब्रॉक लेसनर ने जबरदस्त वापसी की और उन्होंने अपने पहले ही मैच में रेसलर रैन्डी ऑर्टन को रिंग में हरा दिया। दोनों के बीच में खूनी लड़ाई देखी गई। इवेंट के दौरान एक मौका देखकर लेसनर ने ऑर्टन के सिर पर जबरदस्त वार किया। जिसके कारण उनके सिर से खून बहने लगा। इस तरह खून बहता देख रेफरी ने लेसनर को रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किसी की भी न मानते हुए ऑर्टन के सिर पर लगातार वार किया। जिसकी वजह से उनके सिर में 10 टांके लगाने पड़े हैं। बता दें कि इस मैच से पहले रैन्डी ऑर्टन चोटिल होने की करीब 1 साल से रिंग से दूर थे। डॉक्टर ने उन्हें कुछ समय तक रिंग से दूर रहने की सलाह दी थी।